अब्दु रोज़िक बिग बॉस के घर से हुए बेघर

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) शुरुआत से ही फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। लेकिन अब शो के नए प्रोमो ने दिल तोड़ दिया है। सलमान खान (Salman Khan) का शो इन दिनों दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। हर कंटेस्टेंट ने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। लेकिन इस शो के सबसे प्यारे और सबसे कम उम्र के प्रतियोगी अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) ने दर्शकों का सारा प्यार अपनी ओर कर लिया है। इस शो में दर्शक उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं, उनकी क्यूटनेस को देखकर हर कोई उनका फैन हो गया है। लेकिन अब दर्शकों को एक बड़ा झटका लगने वाला हैं क्योंकि अब अब्दु शो में कुछ दिन दिखाई नहीं देंगे।

दरअसल, बिग बॉस शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया है। जिसमें साफ दिखाया गया है कि बिग बॉस अब्दु को शो से बाहर आने के लिए कहते हैं, जिसके बाद अब्दु सभी घरवालों के साथ फूट-फूट कर रोते हैं। इसके साथ ही सभी घरवाले भी काफी रोते हुए दिखाए जाते हैं। अब इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी गुस्से में हैं और उनका कहना हैं कि वो शो को देखना बंद कर देंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि अब्दु को उनकी पीठ में दर्द के कारण बाहर बुलाया गया हैं उनकी जांच के बाद उन्हें शो में वापस बुला लिया जाएगा। अब्दु के घर से बेघर होने की खबर सुनकर हर कोई हैरान हैं।