एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

आस्ट्रेलिया (Australia) के सबसे सफल टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज (international batsman) और 2021 में टी20 विश्व कप जिताने वाले कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 36 वर्षीय फिंच हालांकि बिग बैश लीग और घरेलू टी20 मैचों में खेलते रहेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया ,‘हमारे विश्व कप विजेता और सबसे लंबे समय तक टी20 कप्तान एरोन फिंच ने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है। आपके योगदान के लिए एरोन फिंच को धन्यवाद।’ फिंच का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना तय माना जा रहा था।

आपको बता दें कि उन्होंने पिछले वर्ष वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कहा था और आखिरी टेस्ट 2018 में खेला था। उनकी कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर टी20 विश्व कप 2021 जीता था। पिछले साल हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम उन्हीं की सरजमी पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुँच पाई थी।