
पिछले ढाई महीने से मणिपुर (Manipur) में चल रही हिंसक (violent) घटनाओं को लेकर संसद से लेकर सड़क तक संग्राम जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को इस मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद से वह संसद भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि मणिपुर में हुई हिंसक घटनाएँ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना होगा। मणिपुर हिंसा पर केंद्र सरकार की नाकामी को उजाकर करने के लिए आज शाम 4 बजे दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी है।