पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर आप उतारेगी उम्मीदवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi’s chief minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अगले 10-15 दिनों में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों और चंडीगढ़ (Chandigarh) की एक लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। सीएम के इस बयान से साफ हो गया है कि अब पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा, भले ही दोनों इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का हिस्सा हैं।

आपको बता दें कि इसके पहले आप के पंजाब प्रभारी और सांसद संदीप पाठक ने आधिकारिक तौर पर गठबंधन न करने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को लेकर कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच चर्चा चल रही है। दिल्ली में सात लोकसभा सीटें हैं। मीडिया से बातचीत में संदीप पाठक ने कहा, ”दोनों पार्टियों की प्रदेश इकाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे। पंजाब के लिए सीट शेयरिंग कमिटी ने तय किया है कि आप और कांग्रेस साथ चुनाव नहीं लड़ेगी। दिल्ली के लिए अभी चर्चा चल रही है।”