
आज दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar of Delhi) पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ (Protest of New Agriculture Laws) पंजाब के किसानों ने धरना दिया (Farmers of Punjab staged)। इस धरने को आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है (AAP supports) । आप की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के किसान अपना विरोध प्रकट करने दिल्ली आए हैं जिनका दिल्ली में स्वागत है। किसानों को अपनी खेतीबाड़ी छोड़कर दिल्ली आना पड़ा है, जो बहुत ही दुखद है। सरकार नए कृषि कानूनों को लाकर किसानों से खेती छीन कर बड़ी कंपनियों को देना चाहती है। सरकार को कृषि कानून लाने से पहले किसानों की राय लेनी चाहिए थी। किसानों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी तीनों कृषि कानूनों का विरोध करती है और इन्हें वापिस लेने की मांग करती है।