
भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है (AAP blamed) कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया गया है (Arvind Kejriwal has been house arrested)। आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। उनके अनुसार, न तो केजरीवाल अपने घर के बाहर जा सकते हैं और न ही कोई उनसे मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब आप के कुछ विधायक केजरीवाल से मिलने गए तो पुलिस ने उनकी पिटाई की। वहीं दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
सौरभ भारद्वाज की तरह ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट करके ऐसे ही आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कल जब से केजरीवाल सिंघु बॉर्ड़र पर किसानों से मिल कर लौटे हैं, तब से ही उन्हें नजरबंद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का किसानों को समर्थन देने के बाद बीजेपी ड़र गई है।