‘आप’ सांसद संजय सिंह को उच्चतम न्यायालय से मिली राहत

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) को उच्चतम न्यायालय (Supreme court) से आज एक बड़ी राहत मिली है। उच्चतम न्यायालय ने संजय सिंह को अंतरिम राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने का फैसला सुनाया है। न्यायालय में संजय सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश में राजद्रोह समेत कई आरोपों के तहत दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी।

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को इन मामलों में सांसद संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए, राज्यसभा के सभापति से मंजूरी लेने से रोका नहीं जा रहा है। न्यायालय ने संजय सिंह की उन दो याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले बयान के मामले में दर्ज अनेक प्राथमिकियों को एक साथ करने और उन्हें रद्द करने का अनुरोध किया है।

आपको बता दें कि संजय सिंह ने पिछले वर्ष 12 अगस्त को एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश सरकार समाज के एक विशेष वर्ग का समर्थन कर रही है, जिसके बाद लखनऊ में यह एफआईआर दर्ज की गई थी।