मानहानि मामले में आप सांसद संजय सिंह की अमृतसर कोर्ट में हुई पेशी

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Senior leader Sanjay Singh) मानहानि मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए अमृतसर पहुंच गए हैं। आप नेता को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में तिहाड़ जेल से लाया गया है। उन्हें जम्मू तवी ट्रेन के जरिए ही यहाँ लाया गया है। उनका कहना है, “मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। मैं किसी जेल या फर्जी मुकदमे से नहीं डरता।”

आपको बता दें कि उन्‍हें शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह भी कोर्ट पहुंची हैं। इस दौरान संजय सिंह के वकील एडवोकेट परमिंदर सिंह सेठी ने अमृतसर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात की।