
आप सांसद (AAP MP) राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा (Rajya Sabha) से निलंबित कर दिया गया है। विशेषाधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे। दिल्ली सेवा विधेयक को लेकर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर मामले में आप सांसद के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। राघव चड्ढा पर आरोप है कि उन्होंने बिना उनकी मंजूरी के सांसदों की एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया था, जो नियमों का उल्लंघन है। अब इस मामले की जाँच विशेषाधिकार समिति करेगी। विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित रहेंगे।
राघव चड्ढा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उनके खिलाफ फर्जी प्रोपेगेंडा (fake propaganda) चलाया जा रहा है। राघव चड्ढा ने बीजेपी को चुनौती देते हुए उनके कथित फर्जी हस्ताक्षर वाले दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की। आप सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।