आप नेता संजय सिंह ने बजट पर साधा निशाना

केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) ने निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में देश का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया की 10वीं से बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सरकार के इस बजट पर निशाना साधते हुए पूछा है कि किसकी आय दोगुनी हो गई है।

आप (AAP) सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ‘किसानों की एमएसपी (MSP) नहीं बढ़ाई गई है। न ही युवाओं को रोजगार मिला। लेकिन यह मोदी जी का अमृत काल है। निर्मला जी कह रहीं हैं कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई, किसकी?’

किसानों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्री अन्न योजना के अलावा वर्ष 2023 के दौरान किसानों को 20 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज बाँटने का लक्ष्य रखा है। इससे सबंधित 20 लाख क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे। लेकिन सांसद संजय सिंह ने किसानों की एमएसपी और युवाओं के रोजगार का मुद्दा उठाया है। वहाँ उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए कहा है कि किसकी आय दोगुनी दोगुनी हो गई है?