
दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता संदीप भारद्वाज (Neta Sandeep Bhardwaj) ने गुरुवार को राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) स्थिति अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की बातें चल रही हैं। संदीप भारद्वाज के कुछ करीबी दोस्तों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे थे। उनका दावा है कि भारद्वाज को आने वाले एमसीडी चुनाव के लिए पार्टी से टिकट मिलने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तभी से वह परेशान थे। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है, इसलिए पुख्ता तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है।
आपको बता दें कि संदीप भारद्वाज आप ट्रेड विंग दिल्ली के सचिव थे और राजौरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स के मालिक थे। पश्चिमी जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4.40 बजे पुलिस को सूचना मिली कि संदीप भरद्वाज ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि संदीप खाना खाने के बाद ऊपर अपने कमरे में चले गए थे। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आए तो उन्हें देखने गए। संदीप कमरे में पंखे से लटके हुए थे। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।