आप नेता अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti-Corruption Branch) ने ओखला (Okhla) से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को गिरफ्तार किया है। अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी उनके ठिकानों पर हुई है। छापेमारी के दौरान बरामदगी के आधार पर की गई है। जानकारी के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान के ठिकानों से ऐसीबी (ACB) को कैश और संपत्ति के दस्तावेजों के साथ-साथ कई गैर लाइसेंसी हथियार भी मिले थे। एसीबी दिल्ली ने अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी ने विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बिजनेस पार्टनरों से संबंधित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। उनके दो सहयोगियों के पास से 24 लाख रुपये नकद, 2 अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।