आप ने बीजेपी पर कोरोना महामारी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

आज राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) शासित कई राज्यों में कोविड-19 महामारी के दौरान घोटाले हुए। कोविड-19 के विषय में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Health Minister Harsh Vardhan) द्वारा सदन में दिए गए एक बयान पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में इस ‘आपदा को अवसर’ बनाते हुए घोटाले किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि आक्सीमीटर और थर्मामीटर खरीदने तक में घोटाले हुए। सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में ही भाजपा के एक प्रदेश अध्यक्ष को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि सत्ता पक्ष ने आरोप लगाया है कि विपक्ष ने कई मौके पर साथ नहीं दिया। उन्होंने ताली और थाली बजाने तथा दीप जलाने जैसे कार्यक्रमों का उपहास करते हुए इन्हें ‘मूर्खतापूर्ण’ कदम बताया। उन्होंने आगे अपनी पार्टी की प्रशंसा में कहा कि इस कोरोना संकट (Corona crisis) के दौरान दिल्ली सरकार ने अनुकरणीय काम किया और दुनिया भर में दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है।