हर साल उर्दू में उत्कृष्ट लेखन के लिए मिलेगा आमिर खुसरो लाइफ टाइम अचीवमेंट: शिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal) निशंक ने आज एक वेबिनार के दौरान कहा कि आगामी समय में उर्दू क्षेत्र (Urdu Region) में उत्कृष्ठ लेखनों के जरिए पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले लेखकों के लिये पुरस्कार शुरू किए जाएंगे। इस पुरस्कार का आमिर खुसरो (Amir Khusro) के नाम पर रखा गया है, आमिर खुसरो लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड। शिक्षा मंत्री ने विश्व उर्दू वेबिनार में ‘इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के युग में उर्दू लेखकों की जिम्मेदारी’ विषय पर अपने संबोधन में यह बात कही। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, उर्दू परिषद के कार्यों की समीक्षा करते हुए मैंने अधिकारियों के सामने यह बात रखी की क्या हमें उर्दू में उत्कृष्ट लेखन करने वालों को पुरस्कृत करने की कोई योजना शुरू कर सकते हैं और चर्चा के बाद हमने तय किया है कि आगामी समय में हम हर साल उन्हें सम्मानित करेंगे। यह पुरस्कार उन लेखकों व कवियों के लिये होगा जो अच्छा लिख रहे हैं, अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जिनकी लेखनी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि अमीर खुसरो लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हर साल दिया जायेगा। इसके अलावा मिर्जा गालिब, आगा हश्र कश्मीरी, रामबाबू सक्सेना, प्रेमचंद के नाम पर पुरस्कार दिया जायेगा। पोखरियाल ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों का उर्दू में अनुवाद किया जायेगा और अगले साल उर्दू का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।