आमिर खान और किरण राव का तलाक

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की किरण राव (Kiran Rao) से दूसरी शादी भी टूट चुकी है। शादी के 15 साल बाद तलाक लेकर दोनों अलग हो गए हैं। इसकी जानकारी आमिर और किरण ने एक जॉइंट स्टेटमेंट (joint statement) जारी कर प्रशंसकों (fan) को दी है। उन्होंने बताया कि वह दोनों अब अपनी जिंदगी को पति पत्नी के बजाए अलग-अलग जिएंगे। दोनों की 20 साल की दोस्ती और 15 साल की शादी के बंधन के टूटने की खबर आने के बाद प्रशंसक हैरान हैं।

अपने जॉइंट स्टेटमेंट आमिर खान और किरण ने कहा, इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे।