सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला को ‘एशियन्स ऑफ द ईयर’ सम्मान

भारत में कोरोना वैक्सीन बनाने वाले ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (Sermum Institute of India) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला (CEO Aadar Poonawala) को ‘एशियन्स ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए चुना गया है (‘Asians of the year’ award)। सिंगापुर की दैनिक ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने 6 लोगों को ‘एशियन्स ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए चुना है। इसमें दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता संस्थान सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला का नाम भी शामिल है। ये पुरस्कार इस साल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग देने वाले लोगों को दिया गया है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना 1966 में सायरस पूनावाला ने की थी। 2011 में उनके बेटे आदर पूनावाला ने इस संस्थान को संभाला था। तब से यह लगातार तरक्की करता जा रहा है।

मालूम हो कि भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इस समय कोविड-19 के टीके ‘कोविशिल्ड’ को विकसित करने मे लगा हुआ, जिसका परीक्षण अंतिम चरण में चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सीरम इंस्टीटयूट का दौरा किया था।