राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के वेलकम थाना क्षेत्र (Welcome Police Station Area) में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 24 वर्ष भारत बजाज के तौर पर हुई है। भारत बजाज शाहदरा जिला के गांधीनगर थाना अंतर्गत शांति मोहल्ला (Shanti Mohalla) में परिवार के साथ रहता था। भारत बजाज गांधीनगर इलाके एक कपड़ा दुकान में काम किया करता था। पीड़ित परिवार ने बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 10 बजे भारत अपने दोस्त प्रिंस और राहुल के साथ टहलने गया था। रात तकरीबन 11:30 बजे तीनों चलते हुए शाहदरा के केशव चौक पर पहुंच गए। इस दौरान तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू की नोक पर लूटपाट करने लगे। प्रिंस वहां से भागने में कामयाब रहा जबकि राहुल ने डर से अपने पैसे बदमाशों को दे दिए लेकिन भारत ने बदमाशों का विरोध किया तभी एक बदमाश ने उसके पेट में चाकू से तीन चार बार वार कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए। राहगीरों ने उसे अस्पताल मैं दाखिल कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।