दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर की हत्या

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अपराध (Crime) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब खबर आ रही है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके (Nand Nagri area) में एक युवक की ताबड़तोड़ चाकू (chopping knife) मार कर हत्या कर दी गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 28 वर्षीय थी। मौके पर पुलिस पहुँची और मर्डर का मुकदमा दर्ज किया। हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली जा रही है। कहा जा रहा कि मृतक नशे के दौरान अपने किसी साथी के साथ झगड़ा हुआ होगा, जिस दौरान हत्या हो गई। पुलिस के मुताबिक, रवि कुमार अपने परिवार के साथ ज्योति नगर में रहते थे। फैमिली में पत्नी मंजू और तीन बच्चे हैं। वह मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम वह घर से किसी से मिलने की बात कहकर निकले थे। करीब साढ़े 8:30 बजे रवि नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर के पास थे। इसी दौरान उनके सीने में किसी ने चाकू मार दिया। वह दर्द से चिल्लाए तो लोगों की नजर उन पर पड़ी, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।