ग्रेटर नोएडा में एक युवक की गोली मार कर की हत्या

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में एक कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक के पास मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त अंतरिक्ष अपार्टमेंट के रहने वाले मंजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र के एक मूर्ति गोल चक्कर के पास कार सवार युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बिसरख थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया।