उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक युवक की गोली मारके की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur in Uttar Pradesh) में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह मामला गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र (Sadat police station area) की है। हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग है। ग्रामीणों ने गोली मारने वाले आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। दरअसल, गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के हुरमुजपुर बनवा गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाला युवक बृजेश चौहान उर्फ कल्लू अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान बगल गांव के सोनू गौड़ ने बृजेश के सिर पर तमंचे से गोली मार दी। आरोपी सोनू गौड़ शादियाबाद क्षेत्र के कुतुबपुर बहरामपुर गांव के रहने वाला है।