
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) में बेहद सनसनीखेज (sensational) वाला एक मामला सामने आया है। यहां के अलीगंज क्षेत्र (Aliganj Area) के रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। कहा जा रहा है कि मृतक रत्नेश बाल्मीकि की कोरोना काल के दौरान नौकरी छूट गई थी। इस वजह से वो बेहद तनाव में रहता था। इसी वजह से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। लखनऊ के अलीगंज थाने के मेहंदी टोला क्षेत्र में मृतक रतेश अपने परिवार के साथ रहता था और कोरोना काल से पहले तक वो एक निजी कंपनी में काम करता था। वहीं घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के भाई सर्वेश बाल्मीकि पुत्र श्यामलाल बाल्मीकि ने पुलिस को जानकारी दी कि, उसके भाई रतेश को माताजी घर के कमरे में जगाने गई तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई। उसके बाद कमरे की खिड़की से देखा तो छत में लगे पंखे से कपड़े का फंदा लगाकर फांसी लगा लिया है।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में मृतक के पास से एक सूइसाइड लेटर मिला है। जिस लेटर में मृतक रत्नेश ने अपने आत्महत्या करने की वजह बताई है। बताया जा रहा है मृतक ने सुसाइट लेटर में कोरोनाकाल में नौकरी छूट जाने का जिक्र किया है।