राजधानी दिल्ली के मंडोली इलाके में एक युवक की चाकू मारकर की हत्या

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के मंडोली इलाके (Mandoli area) में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस मामले में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के मंडोली इलाके में डकैती का विरोध करने पर 25 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सलमान के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने मृतक को लूटने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसे चाकू मारकर हत्या कर दी और उसका फोन और 500 रुपए नकद चुरा लिए। एक नाबालिग आरोपी अभी भी फरार है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।