
गुवाहाटी (Guwahati) से नई दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) में सवार एक यात्री ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (New Jalpaiguri Railway Station) के पास खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के प्रवक्ता सब्यसाची डे के मुताबिक यात्री ने रात करीब आठ बजे ट्रेन के जनरल डिब्बे में खुद को गोली मार ली। फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। उधर, घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। एनएफआर के प्रवक्ता ने कहा, यात्री को टिकट या अपना कोई पहचान पत्र और कोई अन्य दस्तावेज नहीं मिला। जिससे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। प्रवक्ता ने कहा कि फोरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक बंदूक लेकर ट्रेन में कहाँ से चढ़ा था। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक चलती है।