
हाल के दिनों में हंसते-खेलते, नाचते-गाते लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबरें काफी बढ़ गई हैं। अब ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor of Uttar Pradesh) से आया है, जहां एक युवक को क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ गया। वह जमीन पर गिर पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। युवक के साथ क्रिकेट खेल रहे अन्य खिलाड़ी भी अचानक हुई इस मौत से सदने में है।
बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलने के दौरान जैसे ही युवक गेंद उठाने के लिए दौड़ा तो वह जमीन पर गिर गया। अस्पताल पास ही था, जहां तत्काल उसे ले जाया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक एक निजी अस्पताल का कर्मचारी था।