
फरीदाबाद (Faridabad) स्थित एमवीएन (MVN) पाली रोड पर एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद युवक दिल्ली कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) थाने में जाकर सूचना दी, मैंने अपनी पत्नी की पाली रोड पर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही हरकत में आए कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन ने अनखीर चौकी को वारदात के बारे में टेलीफोन से सूचित किया। पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो शव मिला। कानूनी प्रक्रिया उपरांत मौके पर मिला शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेजा गया। लडकी के पिता की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के कब्जे में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जा रही है।