राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में लापता हुआ 28 वर्षीय एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मृत (dead in hapur) पाया गया। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है। आपको बता दें कि दिल्ली के अशोक नगर (Ashok Nagar) निवासी गगनदीप सिंह लापता हो गया था और उसके पिता ने 16 सितंबर को हरि नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस को उत्तर प्रदेश के हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पुलिस स्टेशन (Garhmukteshwar Police Station) से सूचना मिली कि मृतक की एक स्कूटी वहां एक नहर के पास पड़ी मिली थी, जिसके बाद दिल्ली से एक कांस्टेबल हापुड़ के लिए रवाना हुआ।
पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने कहा, जब वो चरणजीत सिंह के साथ गढ़मुक्तेश्वर जा रहा था, तो चरणजीत सिंह को सिंभावली पुलिस स्टेशन से हापुड़ के सिंभावली में एक नहर में एक शव के बारे में फोन आया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।