
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले में इंस्टाग्राम रील (instagram reels) बनाने के दौरान एक युवक की जान चली गई। वह खंभे से उल्टा लटककर एक्सरसाइज कर रहा था। पास खड़ा एक दोस्त उसका वीडियो बना रहा था। तभी युवक अचानक सिर के बल जमीन पर गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। एस.एच.ओ (SHO) ने बताया कि युवक को रील बनाने का शौक था, उसी दौरान खंभा गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजनों को समझाया जा रहा है।