गाजियाबाद में डेंगू से एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में डेंगू (dengue) ने दस्तक दे दी है। इतना ही नहीं डेंगू ने 20 साल के युवक की जान ले ली। कहा जा रहा है कि करीब 3 दिन पहले युवक की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर से दवाई दिलवाई गई, लेकिन जब तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में जांच कराई गई तो जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए। डॉक्टरों ने डेंगू का इलाज शुरू किया, लेकिन इसके बाबजूद युवक को आराम नहीं मिला और आखिरकार युवक की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक, कूलर कारोबारी राकेश गोयल के 20 वर्षीय बेटे आयुष गोयल को 3 दिन पहले बुखार आया था। जिसकी दवाई दी गई, लेकिन जब आराम नहीं आया मिला तो जांच कराई गई। जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई। जिसके बाद आयुष को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आयुष की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को आयुष की मौत हो गई। जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया और इसकी जानकारी अन्य व्यापारियों को हुई तो मातम छा गया।