
तिरुपुर के पल्लादम में एक 22 वर्षीय युवक ने 19 वर्षीय एक लड़की पर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से शादी करने की जिद की। लड़की 80 प्रतिशत जल चुकी है और कोयम्बटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (सीएमसीएच) में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पल्लडम पुलिस के अनुसार, रायरपालयम में रहने वाली कपड़ा इकाई के कर्मचारी पूजा और लोकेश के बीच प्रेम संबंध थे। हाल ही में, पूजा ने लोकेश से शादी करने का अनुरोध किया, लेकिन उसने मना कर दिया और दोनों इस बात पर झगड़ते थे।