
हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद जिले (Fatehabad District) में छेड़छाड़ (Molestation) का विरोध का मानला सामने आया है। जहाँ एक व्यक्ति ने एक 30 वर्षीय महिला को चलती ट्रेन से फेंक दिया। महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा अकेले कोच में रह गया। उसके साथ वारदात करने वाला यह व्यक्ति महिला को धकेलने के बाद खुद भी चलती ट्रेन से बाहर कूद गया। ट्रेन जब फतेहाबाद के टोहाना कस्बे में स्टेशन पर पहुँची तो महिला के पति ने बच्चे को अकेला देखा। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। फतेहाबाद पुलिस ने बताया की ट्रेन का कोच पूरा खाली था और उसमें 3 लोग ही सफर कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मनदीप कौर रोहतक अपने मायके से अपने पति हरजिंदर सिंह के पास वापस आ रही थी। इसी ट्रेन में 27 साल की उम्र का संदीप भी सफर कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप ने शराब पी रखी थी और उसने मनदीप कौर के साथ छेड़खानी शुरू की जिस पर मनदीप कौर ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद संदीप ने मनदीप कौर को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया और खुद भी वहां से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने कल सुबह महिला का शव बरामद किया है और आरोपी संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है।