पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में रविवार देर शाम गुरुद्वारे (Gurudwara) के सरोवर के पास शराब पीने के बाद एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया। वहीं मामले में एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिर, घटना पटियाला के दुखनिवारन साहिब गुरुद्वारे की है। पटियाला पुलिस की ओर से बताया गया है कि महिला की पहचान परमिंदर कौर के रूप में हुई है। जाँच में सामने आया है कि महिला कथित तौर पर गुरुद्वारे में झील के किनारे बैठकर शराब पी रही थी। वहाँ मौजूद लोग महिला को गुरुद्वारे के मैनेजर के कमरे में ले गए।
बताया गया है कि इस मामले में जब तक पुलिस को सूचना दी जाती, इससे पहले ही भीड़ में से किसी शख्स ने महिला को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला खून से लथपथ वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। ख़बरो के मुताबिक इस घटना में गुरुद्वारे का एक सेवादार भी घायल हो गए। उसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस ने आरोपी की पहचान अर्बन एस्टेट पटियाला निवासी निर्मलजीत सिंह के रूप में की है। पूछताछ ले पता चला कि वह धार्मिक रूप से आरोपित लग रहा था। आरोपी ने महिला को पांच गोली मारी।