
बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) में शादी में भोज खाने के बाद दुल्हन समेत 50 लोग बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान दुल्हन के रिश्ते में चाची लगने वाली 70 वर्षीय बसंती कुंवर की मौत हो गई। वहीं भोज के तीन दिन बाद भी आरा के अलग-अलग अस्पतालों में 40 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, बसंती कुंवर शाहपुर थाना क्षेत्र इटवा गांव की रहने वाली थीं। मंगलवार को बीमार हाल में ही लड़की की शादी और विदाई कराई गई। लड़की के मां-बाप अस्पताल में भर्ती हैं। यह पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव का है।