मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) में करीब 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में ढाई साल की बच्ची गिर गई है। बच्ची करीब 25 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। इसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक बच्ची और भी नीचे चली गई है और 50 फीट की गहराई तक पहुँच गई है। बच्ची को बाहर निकालने के लिए करीब 18 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के मुंगावली गांव में राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बेटी सृष्टि घर के पास खेत में खेल रही थी। इसी दौरान वह बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गई। बच्ची की दादी कलावती बाई ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सृष्टि खेलने गई थी।