
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में पुलिस ने एक आतंकवादी (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। उसका नाम तीरथ सिंह (Tirath Singh) है, जिसकी पंजाब पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। शनिवार देर रात मेरठ के थापर नगर इलाके से पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन में पंजाब के इस वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस को छानबीन के दौरान उसके पास से भिंडरावाले के पोस्टर मिले हैं। तीरथ सिंह सोशल मीडिया पर खालिस्तान मूवनेंट से भी जुड़ा है। उससे कई अहम जानकारियां हाथ लगीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।