आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर (Nellore) में मंगलवार को नदी के किनारे एक मंदिर जैसा ढांचा मिला है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह 200 साल पुराना ऐतिहासिक शिव मंदिर (Historical Shiva Temple) है। इस मंदिर का पता उस वक्त चला जब लोग नदी के किनारे रेत निकालने (Sand Mining) के लिए खुदाई कर रहे थे। यह घटना पेरुमलापाडु गांव के पास पेन्ना नदी की है। लोगों का यह भी कहना है कि भगवान परशुराम ने 101 मंदिर बनवाये थे। उन्हीं में से एक मंदिर का निर्माण पेन्ना नदी के किनारे किया गया था। फिलहाल इस मंदिर की पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। खुदाई के दौरान मंदिर का ऊपरी हिस्सा दिखा है। ऐसे में अब चारों तरफ से मिट्टी निकाले जाने का काम चल रहा है।