![2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/08/2-1-696x497.jpg)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में मिड डे मील (mid day meal) में घोटाले की बात सामने आई है। जहाँ एक टीचर ने 11 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया है। विजिलेंस टीम की जाँच में ये सामने आया है कि ये घोटाला 2008 से 2014 के बीच किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सोसाइटी रजिस्टर्ड करवाकर मिड डे मील का टेंडर हासिल कर लिया और फिर कागजों में वितरण करवाकर 11,46,40,384 का भुगतान करा लिया। इस खेल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों का पूरा सहयोग रहा। यही वजह रही कि बिना भौतिक सत्यापन के उसे अप्रूवल मिलता रहा और वह सालों तक घोटाला करता रहा। यूपी सर्तकता अधिष्ठान अनुभाग-आगरा (विजीलेंस) ने आरोपी शिक्षक और कई बैंकों समेत सरकारी महकमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।