राजस्थान में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने दी जान

राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (kota) में हर साल लाखो बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकाल (engineering and medicine) की तैयारी करने आते हैं। उनमें से कुछ सफल हो जाते हैं और कई छात्र असफल हो जाते हैं। ऐसे में कुछ छात्र निराश हो जाते हैं और आत्महत्या करना बेहतर समझते हैं और अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के कमला उद्यान इलाके से एक ऐसी ही मामला सामने आया है। जहां नीट (NEET) की तैयारी कर रहे बिहार के 16 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र करीब एक साल पहले यहाँ कोचिंग के लिए आया था। बुधवार की रात छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तो लड़के के कमरे में रखे नोट्स से एक लड़की को लिखा हुआ पत्र मिला। छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने वाला छात्र बिहार के नालंदा जिले (Nalanda District) के खोजपुरा (Khojpura) का रहने वाला था। लड़के की उम्र 16 साल है और नाम आर्यन है। वह 12वीं कक्षा में पढ़ता था और साथ ही मेडिकल की तैयारी कर रहा था। बुधवार को कोचिंग से आने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और बाहर नहीं निकला। इस बीच उसने परिजनों के फोन भी नहीं उठाए। जब आर्यन ने अपने परिजनों का फोन नहीं उठाया तब उसके माता-पिता ने हॉस्टल वार्डन को फोन किया। हॉस्टल वार्डन ने आर्यन के कमरे को खटखटाया लेकिन जब काफी देर तक उसने कमरा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद रात 9 बजे पुलिस ने कमरे का गेट तोड़ा और अंदर पहुंची तो आर्यन को कमरे में पंखे से लटका पाया।