
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक छात्रा की 9वें मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान 24 वर्षीय श्रुति वर्मा (Shruti Verma) के रूप मे हुई है। श्रुति लखनऊ में रहकर नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घटना सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) के सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट (Celebrity Meadows Apartment) में हुई। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त श्रुति शराब के नशे में धुत थी और बालकनी में खड़े होकर अपनी दोस्त से बातचीत कर रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई।
पुलिस ने बताया कि छात्रा मंगलवार को अपने पारिवारिक मित्र के साथ पार्टी करने के बाद अपार्टमेंट के बालकनी में अपनी सहेली के साथ खड़ी होकर बात कर रही थी। इस दौरान वह शराब के नशे में थी और सिगरेट पी रही थी। इसी दौरान वह अचानक अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई। ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।