कोटा में एक छात्र ने की आत्महत्या

देश का सबसे बड़ा ‘कोचिंग हब’ (coaching hub) माने जाने वाला कोटा अब ‘सुसाइड हब’ बन गया है। उत्तर प्रदेश के मनजोत सिंह की आत्महत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि शनिवार, 5 अगस्त को एक और छात्र की आत्महत्या की खबर सामने आई है। बिहार के 16 साल के छात्र भार्गव मिश्रा (Bhargav Mishra) ने फांसी लगा ली। कोटा में इस साल कोचिंग ले रहे किसी छात्र की आत्महत्या का यह 20वां मामला है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले (Champaran District) के मोतिहारी (Motihari) रघुनाथपुरम निवासी भार्गव मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा के अनुसार, भार्गव इसी साल अप्रैल में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई (JEE) की कोचिंग के लिए कोटा आया था। छात्र, कोटा (Kota) के महावीर नगर इलाके (Mahavir Nagar Locality) में एक आवासीय मकान में किराए पर रहता था।