जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक जवान ने की आत्महत्या

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में सेना के एक जवान ने आत्महत्या कर ली है। जवान ने अपनी सर्विस राइफल (Service rifle) से खुद को गोली मार ली। जानकारी के मुताबिक, शोपियां के जवूरा गाँव में सुरक्षाबलों के एक शिविर से देर रात गोलियों की आवाज सुनाई देने के बाद दहशत फैल गई। इसके बाद सुरक्षाबलों के जवान उस क्षेत्र की तरफ भागे, जहाँ से गोलियों की आवाज सुनाई दी थी। वहां पहुंचने पर उन्होंने एक जवान को खून से लथपथ पाया। तुरंत घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और उन परिस्थितियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिनके कारण जवान ने आत्महत्या की।

आपको बता दें कि कश्मीर में 24 घंटे से कम समय में यह दूसरी घटना है जिसमें सुरक्षाबलों के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से आत्महत्या कर ली है।