
आज राष्ट्रपति भवन (President’s House) में 40 वर्षीय सेना के एक जवान ने, गोरखा राइफल्स के बैरक (Barracks of Gorkha Rifles) में, पंखे से लटककर आत्महत्या (Suicide) कर ली। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान तेक बहादुर थापा के रूप में की गई है, जो नेपाल के तिखायान (Tikhayan of nepal) का रहने वाला था। इस घटना की सूचना साउथ एवेन्यू पुलिस थाने को सुबह करीब चार बजे मिली। पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (नई दिल्ली) दीपक यादव ने बताया कि जवान का शव गोरखा राइफल्स के बैरक में पंखे से लटका मिला। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एक सहकर्मी ने तेक बहादुर के शव को देर रात करीब साढ़े तीन बजे पंखे से लटका देखा तो उसने इस बारे में जानकारी दी। बहादुर को दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पाया गया है कि जवान को पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द और अत्यधिक उच्च रक्तचाप की शिकायत थी।