अजमेर जेल के अंदर सिपाही पर ब्लेड-सरिए से ताबड़तोड़ वार

राजस्थान (Rajasthan) की अजमेर जेल (Ajmer Jail) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कैदियों ने एक हेड कॉन्स्टेबल (head constable) पर हमला कर दिया। कैदियों ने सिपाही पर लोहे की रॉड (iron rod) और ब्लेड से कई वार किए। इस हमले में सिपाही बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के करीब 3 घंटे बाद हमलावरों में से एक कैदी को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। झड़प में वो भी घायल हुआ था।