ए.आर. रहमान आयकर चोरी में फंसे

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान (Music Director A.R. Rehman) कर चोरी के मामले में फंस गए हैं। आयकर विभाग ने उन पर आयकर चोरी करने का आरोप लगाया है (Income Tax theft)। विभाग के अनुसार कर चुकाने से बचने के लिए रहमान ने अपने ‘ए.आर. रहमान फाउंडेशन’ (A.R. Rehman Foundation) की मदद ली है। अब यह मामला मद्रास हाईकोर्ट के पास चला गया है। इसके लिए जस्टिस टी.एस. शिवगनानम और जस्टिस वी. भवानी सुब्रओयन वाली पीठ ने ए.आर. रहमान को एक नोटिस भी जारी कर दिया है। दरअसल साल 2011-12 में यूके की एक कंपनी लिब्रा मोबाइल्स ने रहमान को 3 साल के अनुबंध के आधार पर संगीत की नई धुनें बनाने के 3.47 करोड़ रुपए थे। उस समय रहमान ने उस कंपनी से यह कहा था कि इसकी रकम उन्हें निजी तौर पर ना देकर उनकी फाउंडेशन ए.आर. रहमान फाउंडेशन को दी जाए, जिसका संचालन खुद रहमान ही करते हैं। इस तरह से रहमान खुद आयकर देने से बच गए, जबकि सारा पैसा उनकी फांउड़ेशन के द्वारा उनके पास ही वापिस आ गया।