उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में गुरुवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इमारत गिरने से वहां काम कर रहे मजदूरों की पांच झोपड़ियां दब गई। जिससे 35 वर्षीय एक व्यक्ति और एक शिशु सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से 12 लोग मलबे में दब गए। जिन्हें रात 2 बजे तक सभी को बाहर निकाल लिया गया। लखनऊ के पीजीआई के सेक्टर-12 इलाके में कालिंदी पार्क के पास गुरुवार रात करीब 11:30 बजे निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक गिर गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक किसी तरह सभी को मलबे से निकालकर ट्रॉमा-2 में भर्ती कराया।