गुरुग्राम में फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा

दिल्ली से नजदीक गुरुग्राम (Gurugram) में गुरुग्राम-सोहना रोड (Gurugram-Sohna Road) पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर (Flyover Under Construction) का एक हिस्सा गिर गया है। जानकारी के मुताबिक यह फ्लाईओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा है। सोहना रोड पर 6 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है, जिसका कि एक हिस्सा कल रात गिर गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पातेे ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आम तौर पर व्यस्त रहने वाले सोहना रोड पर दुर्घटना स्थल के पास से आवागमन बंद कर दिया है। मौके पर खुदाई करने वाले वाहनों से बड़े कंक्रीट ब्लॉकों को हटाने की कोशिश की जा रही है। सोहना रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल है। इस एलिवेडेट रोड के निर्माण का काम NHAI संभाल रहा है।