स्कूल से घर जा रही एक नाबालिग छात्रा का सड़क पर हाथ पकड़ रोका, माँगा मोबाईल नम्बर

यह घटना कंपू इलाके की जंहा 17 वर्षीय छात्रा स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी। तब छात्रा को रास्ते में एक मनचले ने रोका और उसका हाथ पकड़ लिया और मोबाइल नंबर (mobile number) मांगने लगा, जब छात्रों ने विरोध किया तो मंनचले ने मारपीट की और धक्का देकर भाग गया। इस मामले में कंपू थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट की धारा में एफ आई आर (FIR) दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में पुलिस देर रात उसके घर पहुंची लेकिन तबतक  वह वहां से फरार हो गया था।

कंपू थाना (Kampu Thana) प्रभारी रामनरेश यादव (In-charge Ramnaresh Yadav) ने बताया कि ग्वालियर के कंपू इलाके में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा शासकीय पदमाराजे कन्या विद्यालय की छात्रा है। वह कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ती है। वह रोज जब स्कूल जाती है और लौटकर घर आती है तो उसे एक मनचला कई दिनों से परेशान कर रहा था। आते जाते समय उसे छेड़ता था अश्लील फब्तियां कसता था। बीते रोज हद तो तब हो गई, जब उसने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। छात्रा से उसका मोबाइल नंबर मांगा जब छात्रा ने इनकार किया और विरोध करना शुरू किया तो उसने छात्रा को थप्पड़ मारे। इतना ही नहीं उसने छात्रा को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया और जब भीड़ ईकठ्ठा हुई तो वहां से भाग गया। यहां मौजूद लोगों ने छात्रा को संभाला। छात्रा अपने घर पहुंची और रोते हुए अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन उसे लेकर कंपू थाने पहुंचे, जहां छेड़छाड़ पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) और मारपीट व धमकाने की धाराओं में एफ आई आर (FIR) दर्ज की गई। कंपू थाना प्रभारी रामनरेश यादव (Ramnaresh Yadav) ने बताया कि आरोपी का नाम कपिल कुशवाहा (Kapil Kushwaha) है, उसकी से तलाश चल रही है जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।