जोधपुर में एमबीबीएस के एक छात्र ने की आत्महत्या

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) स्थित यूजी हॉस्टल में एमबीबीएस में अंतिम वर्ष छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उस छात्र ने हॉस्टल के अपने कमरे में रस्सी से फांसी लगाई। छात्र का नाम गिनाराम देवासी है। मरने से पहले गिनाराम देवासी ने सुसाइड नोट में लिखा कि वो स्ट्रगल और स्ट्रेस से थक गया है। यह लिखकर छात्र पंखे से फांसी लगा ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा था- ‘पापा मम्मी सॉरी, चाचू सॉरी, जिंदगी में स्ट्रगल व स्ट्रेस से थक गया हूँ, अब आगे जिंदगी नही जी सकता।’ पुलिस मामले की जाँच कर रही है।