दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के मालखाने में लगी भीषण आग

दिल्ली (Delhi) के वजीराबाद इलाके (Wazirabad area) में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (Police Training School) के मालखाना (Warehouse) में आग लग गई। इस मामले की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की खबर पुलिस मालखाने से मिली थी। दमकल विभाग (fire department) ने बचाव के लिए आठ गाड़ियां वहां भेजीं। पुलिस मालखाने में कम से कम 200 चार पहिया वाहन और 250 दो पहिया वाहन चपेट में आ गए हैं। मालखाना 500 वर्ग गज में बना है। खबर लिखे जाने तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, वजीराबाद में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में बीती रात भीषण आग लग गई। जहां बचाव के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं। सोमवार सुबह 4:15 बजे आग पर काबू पाया गया।