लुधियाना के झोपड़ी में लगी भीषण आग

पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में झोपड़ी (cottage) में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया। यह सारा मामला मंगलवार रात डेढ़ बजे के बाद की बताई जा रही है। यह परिवार मक्कड़ कालोनी (Makkar Colony) में एक झोपड़ी में रहता था। अचानक भीषण आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियाँ भी पहुँची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक परिवार के सातों लोग जिंदा जल चुके थे। सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) लुधियाना, सुरिंदर सिंह ने कहा कि वे प्रवासी मजदूर थे और यहाँ टिब्बा रोड पर नगर पालिका कचरा डंप यार्ड के पास अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। टिब्बा थाने के एसएचओ रणबीर सिंह ने पीड़ितों की पहचान दंपती और उनके पांच बच्चों के रूप में की है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।