बिहार के मोतिहारी में एक घर में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत

बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (Champaran) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग झुलस गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन के एसबीआई के पास आवासीय कॉलोनी में एक घर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। इस दौरान आग की चपेट में आए घर में कई लोग फंसे गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। इस आग की खबर से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।